शहिजना गांव में अराजक तत्वों ने पाटा नाला,जल निकासी के अभाव में धान की फसल जलमग्न
मार्टिनगंज – आजमगढ:
रिपोर्ट:शिवम सिंह
विकास खंड मार्टिनगंज के शहिजना गांव के उत्तर दिशा में स्थित नाला गाटा संख्या 302व 251बाहा के नाम से दर्ज है जिससे वर्षा का पानी निकलता था गांव के कुछ दबंग व मनबढ किस्म के लोगों ने बाहा को दो स्थानों पर कूड़ा करकट तथा मिट्टी से पाट दिया है जिससे लगातार हो रही वर्षा के पानी की निकासी न हो पाने के कारण शहिजना गांव के दर्जनों किसानो की रोपी गई धान की फसल डूबने के कगार पर है अगर इसी तरह बारिश होती रही तो लोगों के घरों में भी पानी घुस सकता है इस बात को लेकर गांव के लोग चिंतित हैं बाहा नाला को अतिशीघ्र साफ कराए जाने हेतु ग्रामीणों ने बाहा नाला के पास खड़े होकर प्रदर्शन किया इस इस संबंध में उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज दिव्या सिकरवार का कहना था कि अगर इस तरह के अतिक्रमण किया गया है तो राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भेज करके जांच करवाई जाएगी किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं होगी जिससे किसानों या आमजन जनमानस का नुकसान हो सके इस अवसर पर मोहम्मद मोअज्जम,अबूफहद, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद मुमताज,फहीम अहमद,फैजान अहमद, मोहम्मद अब्बास, इमरान अहमद, अब्दुल अजीज, मोहम्मद आबिद,सीवान अहमद,रबी , मोहम्मद सचिन, अब्दुला खान थे