आजमगढ़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न

Azamgarh news:Rangoli competition was organized under the program 'Har Ghar Tiranga' at the Upper Primary School

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़:जनपद के शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर (सियरहां) के परिसर में सोमवार को शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चल रहे कार्यक्रम हर घर तिरंगा के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज जगदीश यादव द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सारे बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा तरह-तरह की रंगोली बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कमला रानी सहित सहायक अध्यापिका संध्या राय, मिथिलेश राय, सीमा राय, नेहा राय एवं सरिता राय तथा अनुदेशक प्रवीण जैसल, सुनील कुमार एवं लालचंद यादव उपस्थित रहे। रंगोली प्रतियोगिता में श्रीमती नीलम राय एवं अनुदेशक प्रवीण जैसल का उत्कृष्ट योगदान रहा। विद्यालय परिवार के प्रयास से जो भी तैयारी की गई थी उसमें इंद्र भगवान का सहयोग नहीं मिला जिसकी वजह से कार्यक्रम थोड़ा फीका रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button