सावन के अंतिम सोमवार को मतलूबपुर के तमसा नदी किनारे शिव घाट पर भव्य भंडारे का आयोजन
रिपोर्ट:आनन्द गुप्ता
आजमगढ़, मतलूबपुर – सावन मास के अंतिम सोमवार को मतलूबपुर स्थित तमसा नदी के पावन तट पर शिव घाट पर नवयुग कांवरिया संघ द्वारा एक विशाल एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन दोपहर 3:00 बजे से लेकर देर रात्रि लगभग 12:00 बजे तक चला, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह की कोई कमी नहीं देखी गई। भगवान भोलेनाथ के प्रति अटूट आस्था के साथ लोगों ने लंबी कतारों में लगकर प्रसाद ग्रहण किया। शिव घाट पर हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।भंडारे का आयोजन नवयुग कांवरिया संघ के सक्रिय सदस्यों द्वारा किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से महेंद्र प्रताप अग्रहहरी जितेंद्र कसौधन, राकेश गुप्ता, जितेंद्र सोनकर, पिंटू मोदनवाल, मंगरु गौड़, प्रदीप गुप्ता, पप्पू मोदनवाल रामआसरे मद्धेशिया दीपक, संतोष, मनीष, धर्मेन्द्र सोनकर,राजू, मन्नी BDC, तथा समस्त ग्रामवासी शामिल रहे। सभी ने आपसी सहयोग और समर्पण भाव से कार्यक्रम को सफल बनाया।श्रद्धालुओं को भंडारे में स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए, जिसमें खिचड़ी, पूड़ी-सब्ज़ी, हलवा एवं अन्य व्यंजन शामिल रहे। स्थानीय युवाओं ने भी आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सेवा भाव से काम किया।भक्तों ने इस आयोजन को एक पुण्य अवसर के रूप में देखा और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। ग्रामवासियों का कहना है कि ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रबल करते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे को भी मजबूती प्रदान करते हैं।इस भव्य आयोजन ने सावन के इस पावन पर्व को और भी यादगार बना दिया।