हाथरस: खेत में पशु चराने को लेकर विवाद, किसान को मारा पीटा, जान से मारने की धमकी

Hathras: Dispute over grazing animals in the field, farmer beaten up, threatened with death

सिकन्द्राराऊ (हाथरस), 4 अगस्त 2025 — कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला विजन में खेत में पशु चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक अकेले रहने वाले किसान को गांव के ही चार लोगों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान हथियारों का भी प्रयोग हुआ और पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव नगला विजन निवासी दुशासन पुत्र स्व. खूब सिंह घर पर अकेले रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के ही राकेश पुत्र विजय सिंह लगातार अपने बैल और अन्य पशुओं को उनकी ज्वार की फसल में चरने के लिए छोड़ देते हैं, जिससे उनकी फसल को भारी नुकसान हो रहा है। पीड़ित के अनुसार, विरोध करने पर राकेश व उनके परिजन झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।

शिकायत के अनुसार, बीते 30 जुलाई को भी पशु खेत में छोड़े गए और विरोध पर राकेश ने जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं, अगले ही दिन सुबह करीब 8:30 बजे जब दुशासन दूध डालकर लौट रहे थे, तब राकेश, रामू पुत्र विजय सिंह, मन्जू देवी पत्नी पॉप सिंह और कमला देवी पत्नी विजय सिंह ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज की और फिर हमला कर दिया।

पीड़ित के अनुसार, राकेश तमंचा लेकर आया था, रामू के हाथ में दरांती थी और मन्जू व कमला के पास डंडे थे। इन लोगों ने मिलकर न केवल मारपीट की बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों – श्रीमती विरमा देवी, हरपाल, ऋषि और नीटू पुत्र पन्नालाल – ने पहुंचकर उनकी जान बचाई। आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

मारपीट में दुशासन को गंभीर चोटें आई हैं और वह चलने में असमर्थ हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वह अकेले रहते हैं और उन्हें दोबारा हमले का डर सता रहा है।

पीड़ित ने कोतवाली सिकन्द्राराऊ में प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button