आजमगढ़:सर्योदय पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रयाग राज मे लहराय परचम,विद्द्यालय परिवार ने किया छात्रों को ससम्मानित

Azamgarh news:Students of Saroday Public School raised the flag in Prayagraj, the school family honoured the students

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:हाल ही में प्रयागराज के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 5 स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर के अंडर-17 फुटबाल टीम ने कोच श्री उपेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 91 टीमों में से तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया। यह उपलब्धि सर्वोदय पब्लिक स्कूल के लिए बहुत ही प्रशंसनीय है।

स्कूल की प्रधानाचार्या बीना पी उथुप ने इस उपलब्धि पर फुटबाल टीम के सभी बच्चों के प्रदर्शन को सराहते हुऐ आगे भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन की कामना की। उन्होंने कहा कि खेलकुद से बच्चों में टीम वर्क और अनुशासन में रहने की सीख मिलती है। टीम के कोच श्री उपेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में कड़ी मेहनत और लगन से बच्चों ने इस उपलब्धि को हासिल किया है और स्कूल कर नाम जिले में रोशन किया है।
स्कूल के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी ने बच्चों की इस उपलब्धि को सराहते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर, आजमगढ़ का नाम बच्चों ने पूरे जिले में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेलकुद से हमें अनुशासित जीवन में प्रेरणा मिलती है जो हमें आगे बढ़ने के लिए बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने टीम के कोच उपेन्द्र कुमार दुबे के कड़ी मेहनत और लगन को भी सराहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button