आजमगढ़:मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार 

Azamgarh news:Two accused of assault arrested

आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने मारपीट के 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी सच्चिदानन्द PRV-7149 मोटरसाइकिल थाना कन्धरापुर आजमगढ (पुलिस कर्मी) द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मैं कां0 सच्चिदानन्द, होमगार्ड चालक राजेश राय के साथ  दिनांक 03.08.2025 की शाम करीब 06.30 बजे पेट्रोल लेकर हर्रा की चुंगी से वापस जाते समय फल लेने हेतु चौक पर रूके कि एक दो पहिया वाहन पर तीन सवार आये व एक अज्ञात राहगीर से गाली गलौज करने लगे व उसके साथ धक्का मुक्की करने लगे। जिस पर पास में खड़े एक व्यक्ति द्वारा हम लोगो से कहा गया कि साहब वे लोग विवाद कर रहे है बचा लीजिये। जिस पर हम दोंनों लोग उक्त व्यक्तियों के पास पहुँचकर बीच बचाव करने लगे । जिस पर तीनो लड़के व दो अन्य लड़के एकत्रित होकर हम दोंनों लोगों से गाली गलौज करते हुए हाथापाई किये तथा वर्दी की कालर पकड़कर खींच दिये जिससे मेरे शर्ट की बटन टूट गई मेरे द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन उक्त व्यक्तियों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मार देने की धमकी दिया गया व बार-बार वाहन संख्या UP32DG7149 सरकारी दो पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया । जिस पर आसपास के मौजूद लोगों द्वारा इक्ठ्ठा होकर उन लोगों को हटा दिया गया। जिनके बारे में जानकारी किया गया तो उनका नाम 1.अंकित सोनकर पुत्र टिल्ठू सोनकर 2.मोनू सोनकर पुत्र टिल्ठू सोनकर  3.सोनु सोनकर पुत्र टिल्ठू सोनकर व दो अन्य व्यक्ति जो समस्त निवासी कटरा अंनतपुरा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ के पाये गये।  इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर दिनांक 04.08.2025 को मु0अ0सं0 372/2025 धारा 3(5),132, 351(3), 352, 324(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। मंगलवार  को उ0नि0  राज नारायण पाण्डेय चौकी प्रभारी बदरका मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों 1. मोनू सोनकर पुत्र टिल्ठू सोनकर, निवासी मोहल्ला कटरा अनन्तपूरा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़   2. सोनू सोनकर पुत्र टिल्ठू  सोनकर निवासी मोहल्ला कटरा अनन्तपूरा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को उनके घर मोहल्ला कटरा अनन्तपूरा से समय करीब 08.45 बजे शाम को गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button