आजमगढ़:राजकीय इंटर कॉलेज, जमुडी में सफल हुआ”हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन
Organizing the "Tiranga in every house" program was successful in Government Inter College, Jamudi
पटवध/आजमगढ़:आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज, जमुडी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना था।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इसके अतिरिक्त पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान तिरंगे झंडे का महत्व और उसका इतिहास भी विद्यार्थियों को समझाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अंगद मौर्या ने अपने वक्तव्य में कहा कि हर घर तिरंगा अभियान केवल एक आयोजन नहीं बल्कि हमारी राष्ट्रीय अस्मिता और एकता का प्रतीक है। हमें तिरंगे का आदर करना चाहिए और अपने जीवन में देशहित को सर्वोपरि रखना चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में देशभक्ति और कर्तव्यबोध की भावना जागृत होती है। इसी कड़ी में विद्यालय के सहायक अध्यापक ज्ञान प्रकाश राय ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रकट करता है, बल्कि छात्रों को अपनी सांस्कृतिक विरासत और जिम्मेदारियों का भी बोध कराता है। आज का आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक रहा, और उन्होंने बड़ी ऊर्जा व उत्साह के साथ इसमें भाग लिया।विद्यालय परिवार एवं स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। अंत में सभी को अपने घर पर तिरंगा फहराने और झंडे का विधिवत सम्मान करने का संकल्प दिलाया गया।