आजमगढ़:कस्बे के पानी टंकी स्थित शिव मंदिर पर विशाल भंडारा, लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
azamgarh news:Huge feast at the Shiva temple located at the water tank of the town, people took the prasad
रिपोर्ट चन्दन शर्मा
रानी की सराय ।स्थानीय कस्बे के निजामाबाद रोड़ पर स्थित शिव मंदिर पर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें देर रात तक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
हर वर्ष की भांति श्रावण मास के पावन पवित्र माह में निजामाबाद रोड़ के पानी टंकी स्थित शिव मंदिर पर मोहल्ले वासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है वहीं मंगलवार को श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।वहीं बम बम भोले नाम के जयकारा लगाता रहा। युवा डीजे के धुन पर थिरकते के नजर आए।