Azamgarh news:पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर मेला का हुआ आयोजन,ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन
रिपोर्ट:राहुल पांडे/रामअवतार स्नेही
गंभीरपुर /आजमगढ़।पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर (विकासखंड स्तरीय) का आयोजन ग्राम पंचायत टेकमलपुर मे रविवार को किया गया। मेले का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख मुहम्मदपुर विजय विश्वकर्मा द्वारा गो पूजन एवं फीता काटकर किया गया। शिविर की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुभाष यादव द्वारा की गई। एवं मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विकासखंड मुहम्मदपुर विजय विश्वकर्मा द्वारा राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा पशुपालकों हेतु चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान, बीमा योजना, टीकाकरण अभियान एवं केसीसी के बारे में जानकारी दी गई एवं पशुपालकों से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वाहन किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश द्वारा पशुओं में बांझपन की समस्या और उसके उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा पशुओं के पोषण और जोर देते हुए कहा गया कि हरा चारा एवं संतुलित आहार देने से बांझपन की समस्या समाप्त हो जाएगी । पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अंतर्गत गौशाला से गोवंश लिए जाने पर ₹900 किसानों को दिए जाने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। मेले में छोटे-बड़े कुल 1175 पशुओं का पंजीकरण करते हुए समुचित उपचार एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर दयाराम, ज्ञानचंद, अखिलेश यादव, प्रमोद यादव, वेद प्रकाश, रणविजय एवं हरिश्चंद्र प्रसाद आदि पशुपालन कर्मी तथा अन्य ग्रामवासी मौजूद रहें।