नवी मुंबई बिल्डर्स एसोसिएशन का चार दिवसीय प्रॉपर्टी एग्जिबिशन- 2023 सफलतापूर्वक वाशी में संपन्न
नवी मुंबई से ब्यूरो भरत कुमार की विशेष रिपोर्ट
नवी मुंबई बिल्डर्स एसोसिएशन ने अपना 22 वा प्रॉपर्टी प्रदर्शन भव्य आयोजन के साथ दिनांक 1, 2 , 3 और 4 दिसंबर को संपन्न किया । यह प्रदर्शन सिडको सेंटर वाशी, नवी मुंबई में आयोजित किया गया।इस प्रदर्शन के सफल आयोजन में नवी मुंबई के वरिष्ठतम शिल्पकार बिल्डर जैसे श्री वसंत भाई भद्रा प्रेसिडेंट नवी मुंबई बिल्डर्स एसोसिएशन , श्री जिगर त्रिवेदी हॉनरेरी सेक्रेटरी, श्री शैलेश पटेल कन्वीनर, श्री हितेश गामी, श्री महेश पटेल और अनेक वरिष्ठ
सदस्यों ने अपनी युवा टीम के साथ प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दिया।
नवी मुंबई के अनेक प्रसिद्ध बिल्डरों का समूह अपने-अपने विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट्स के साथ एक स्थान पर जनता की सेवा में उपस्थित था जिसमें मुख्य रूप से उल्लेखनीय पैराडाइज ग्रुप, ई वी होम्स, प्रतीक इंटरप्राइजेज , अरिहंत ग्रुप ,डेल्टा ग्रुप, श्रीजी एंटरप्राइजेज, , टेस्कोन ग्रुप आदि आदि सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर बातचीत करते हुए प्रेसिडेंट श्री वसंत भद्रा ने बताया की नवी मुंबई का विकास एक सफलता की लंबी गाथा है जिसकी शुरुआत आज से अनेक वर्षों पूर्व हो चुकी थी ।अनेक मूलभूत सुविधाओं के व्यवस्थापन के साथ यह शहर आज धीरे-धीरे अपने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के संचालन की तरफ और ट्रांस हार्बर सीलिंक जैसे वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बनाने की तरफ बढ़ रहा है तब इसमें कोई शक नहीं की आने वाला समय में नवी मुंबई दुनिया के नक्शे पर प्रसिद्ध शहरों में से एक माना जाएगा।वहीं दूसरी ओर पैराडाइज ग्रुप के डायरेक्टर श्री अमित भाई ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की महारेरा जैसे सुंदर कानून को पूरी तरह से मानते हुए आज हम नवी मुंबई की जनता को सफलतापूर्वक 40 लाख से लेकर 5 करोड़ तक के फ्लैट देने में सक्षम हुए हैं और आने वाला समय नवी मुंबई का स्वर्णिम काल होगा।उल्लेखनीय बात यह भी है अनेक सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने भी सामान्य जनता की सुविधा के लिए लोन की जानकारी देने के लिए अपने स्टाल लगाए हुए थे।मुंबई नवी मुंबई ठाणे रायगढ़ पनवेल के साथ साथी देश-विदेश की जनता ने ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से जोड़ते हुए इस पूरे प्रदर्शनी का लाभ उठाया और अपने सपने का आशियाना खरीदने की ओर निश्चित रूप से कुछ कदम आगे बढ़ाएं ।इस प्रकार यह संपूर्ण कार्यक्रम पूरी तरह से सार्थक रहा ।