आजमगढ़:सर्पदंश से हाई‑स्कूल पास युवक की दर्दनाक मृत्यु, परिवार में कोहराम

Azamgarh news:High-school pass youth dies tragically due to snakebite, family in

रिपोर्ट:आनन्द गुप्ता

अहरौला (आजमगढ़) – अहरौला थाना क्षेत्र के कोतवालीपुर गांव में 16 वर्षीय अर्श यादव उर्फ़ गोलू (पुत्र दरस यादव) की सर्पदंश से दुखद मृत्यु ने पूरे घर में मातम फैला दिया है। अर्श इस वर्ष हाई‑स्कूल की परीक्षा पास किया था।घटना बीती रात लगभग 9 बजे हुई, जब अर्श बाथरूम गया था। उसी दौरान एक साँप ने उसे डस लिया। वह बिना कुछ महसूस किए अपने कमरे में चला गया और सो गया। सुबह जब परिवार ने उसे जगाने का प्रयास किया, तो वह नहीं उठा।आज रक्षाबंधन का पर्व होने के कारण एक बहन का भाई से रिश्ता टूट गया है। परिवार की बड़ी बहन आज अपनी जान गंवाने वाले भाई के लिए बेटी की तरह रो रही है, जबकि मां का बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button