आजमगढ़:बरदौल में भीषण आग, पशु और पशुपालक झुलसे
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के भरसानी गांव में शनिवार की रात अज्ञात कारणों से शिवकुमार पुत्र फकीर की बरदौल (पशुशाला) में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग में बंधी गाय को निकालने का प्रयास किया। इस दौरान पशुपालक शिवकुमार पुत्र फकीर भी लपटों की चपेट में आकर झुलस गए।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गाय गंभीर रूप से झुलस चुकी थी और गृहस्थी का भारी नुकसान हो गया। घायल पशुपालक का इलाज किया जा रहा है, वहीं झुलसी गाय का उपचार भी स्थानीय स्तर पर जारी है। पीड़ित राजू कुमार ने घटना की सूचना लेखपाल को दूरभाष पर दे दी है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार की रात को लगभग 4:00 बजे भोर में जानकारी हुई कि अज्ञात कारणों से बरदौल में आग लग गई । आनन फानन में मैं और मेरे पिता तथा स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक आग की लपटों ने बरदौल में रखें सभी गृहस्थी के समान को अपनी चपेट में ले लिया और गाय भी बुरी तरह झुलस गई तथा पिता शिवकुमार भी झुलस कर जख्मी हो गए ।दोनों लोगों का इलाज चल रहा है।