आजमगढ़:तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत,
Azamgarh: Two women died in a road accident in Naithi village of Mubarakpur police station area on Saturday evening. Both the women were walking on the road, when a speeding bike rider hit them hard. According to the information, Chanmati Devi (60) wife of Matai Ram, resident of Naithi village and her neighbor Savitri Devi alias Talhiya (55) wife of Sudarshan Rajbhar, were walking on the road towards south from the house at around seven in the evening. At this time, a bike rider returning from the market from Tuntun turn hit both of them while driving carelessly.
आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव में शनिवार देर शाम सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों महिलाएं सड़क पर टहल रही थीं, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।जानकारी के अनुसार, नैठी गांव निवासी चानमती देवी (60) पत्नी मतई राम और उनकी पड़ोसी सावित्री देवी उर्फ तालहिया (55) पत्नी सुदर्शन राजभर, शाम करीब सात बजे घर से दक्षिण दिशा की ओर सड़क पर टहल रही थीं। इसी दौरान टुनटुन मोड़ से बाजार कर लौट रहे बाइक सवार ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दी।हादसे में चानमती देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सावित्री देवी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।चानमती देवी के तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। वहीं सावित्री देवी के तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। उनके पति और एक पुत्र मुंबई में रहते हैं, जबकि दूसरा पुत्र दिल्ली में नौकरी करता है। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों शहरों से परिजन घर के लिए रवाना हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी शशि मौली पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।