मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में डीसीसी एव एलआरसी की त्रैमासिक बैठक संपन्न

देवरिया।मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की जून-2025 तिमाही बैठक गांधी सभागार, विकास भवन में आयोजित की गई।
बैठक में जनपद के ऋण-जमा अनुपात एवं वार्षिक ऋण योजना की बैंकवार समीक्षा की गई। जून-2025 को समाप्त तिमाही में जनपद ने वार्षिक ऋण योजना लक्ष्य ₹5,63,069.65 लाख के सापेक्ष ₹1,63,730.72 लाख की उपलब्धि हासिल की, जो लक्ष्य का मात्र 29.08 प्रतिशत है। कृषि क्षेत्र में उपलब्धि 22.80 प्रतिशत एवं कुल प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 22.65 प्रतिशत रही, जिसे मुख्य विकास अधिकारी ने असंतोषजनक बताया।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि ऋण-जमा अनुपात 42.32 प्रतिशत से बढ़ाकर राज्य के औसत लक्ष्य 59 प्रतिशत तक ले जाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए। 40 प्रतिशत से कम ऋण-जमा अनुपात वाले बैंकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने और लक्ष्य प्राप्ति हेतु विशेष निर्देश दिए गए।
सीसीएल ऋण वितरण में स्वयं सहायता समूहों की प्रगति कम होने पर सभी बैंकों को गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, व्यवसाय ऋण, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, पीएमएफएमई, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, ‘एक जनपद एक उत्पाद’ एवं माटी कला योजना से संबंधित ऋण पत्रावलियों को समय पर स्वीकृत एवं वितरित करने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने फसल बीमा के तहत सभी पात्र किसानों का समयसीमा के भीतर बीमा कराने और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ‘एक जनपद एक उत्पाद’ एवं किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्यों की प्राप्ति पर विशेष जोर देने का आह्वान किया।
बैठक में वित्तीय समावेशन योजना के तहत 30 सितंबर 2025 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष शिविर आयोजित करने पर चर्चा हुई। अग्रणी जिला प्रबंधक आर.एस. प्रेम ने पुराने नोट बदलने एवं नए सिक्कों के वितरण हेतु प्रत्येक शाखा में विशेष शिविर लगाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर अग्रणी जिला अधिकारी अमित कुमार गुप्ता ने विस्तार से चर्चा की।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी बैंकों की ओर से लक्ष्यों की प्राप्ति का आश्वासन देते हुए मुख्य विकास अधिकारी एवं उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और बैठक का समापन किया।
बैठक में भारतीय रिज़र्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी अमित गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक आर.एस. प्रेम, पीडी (डीआरडीए) अनिल कुमार, डीसी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आलोक पाण्डेय, उद्योग विभाग से मनीष वर्मा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद, उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड सूरज शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए.के. वैश्य, उद्यान विभाग से राजेश त्रिपाठी सहित विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला बैंक समन्वयक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button