जबलपुर के नगीना मस्जिद गोहलपुर में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी शान से लहराया तिरंगा सम्मान के साथ दी गई सलामी
Jabalpur news :Salute given with pride at Nagina Masjid Gohalpur in Muslim-dominated areas
जबलपुर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुस्लिम बहुल क्षेत्र गोहलपुर नगीना मस्जिद स्थित मोमिनपुरा तलैय्या में फकीर गुलाम हसन दाता अब्दुल शाह बकाई हजरत तिज्जी अली साहब के निवास के सामने मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया जिसमें बस्ती के बुजुर्ग,नौजवान,व बच्चों ने सुबह तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रीय गीत गायन किया सम्मान के साथ तिरंगे को सलामी दी तिज्जी अली साहब ने बताया कि हम सभी इस देश के रहवासी है जहाँ पर सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर राष्ट्रीय पर्व के साथ साथ सभी त्यौहार मनाते है इसी तरह से अपने वतन से मोहब्बत करते हुए कौमी एकता का पैगाम दिया जाता है भारत की शान का प्रतीक तिरंगा फ़हराया इस अवसर पर जहां स्कूली बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट