बिलरियागंज थाना प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व
Janmashtami festival celebrated with joy in Bilriaganj police station premises

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के बिलरियागंज थाना अंतर्गत जहां समस्त गांव में जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया वही, थाना प्रांगण के अंदर थाना अध्यक्ष विनय कुमार दुबे द्वारा हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया, जन्माष्टमी की पावन संध्या पर थाना अध्यक्ष बिलरियागंज द्वारा कीर्तन भजन का आयोजन किया गया था जिसमें श्रद्धालु श्रोताओं और भक्तों का ताँता लगा रहा ।इस मौके पर कीर्तन भजन गाने वाले कीर्तन भजन गा रहे थे तो वही आगंतुकों में क्षेत्र के सम्मानित लोग कीर्तन भजन का आनंद ले रहे थे। थाना अध्यक्ष विनय कुमार दुबे आगंतुकों के स्वागत में उन्हें बैठा कर जलपान करा रहे थे और थाने पर तैनात पुलिसकर्मी आगंतुकों को भोजन करा रहे थे।जैसे ही रात में 12:00 बजा थाना प्रांगण श्री कृष्णा भगवान के जयकारे से गूँज उठा।जयकारा इस तरह से गगन भेदी लग रहा था जैसे श्री कृष्णा की जयकार आसमान को चीरते हुए ब्रह्मांड तक जा रही थी।श्री कृष्णा जन्मोत्सव के बाद कीर्तन भजन समाप्त हुआ थाना अध्यक्ष द्वारा लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया जो लोग जन्माष्टमी ब्रत थे वह लोग प्रसादी लेने के बाद प्रसाद ग्रहण करके अपने व्रत का पारण किए। लास्ट में थाना अध्यक्ष विनय कुमार दुबे ने आगन्टूकों का आभार प्रकट किया।


