जबलपुर हॉस्पिटल के जनरेटर कक्ष में लगी आग,मची अफरा तफरी, दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू
Jabalpur news:Generator room of Jabalpur Hospital caught fire, Fire Department team found body
जबलपुर हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक रविवार की सुबह 10.30 बजे के करीब हॉस्पिटल के जनरेटर कक्ष में अचानक आग लग गई।जैसे ही अस्प्ताल प्रबंधन को खबर लगी तो त्तकाल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।जहाँ आग लगने की घटना से हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया।वही सूचना पर पहुचीं दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया।जिसके चलते किसी प्रकार कोई बड़ा हादसा सामने नही आया।वही बताया जा रहा है की जनरेटर ओवर हीट हो गए थे।जिससे अचानक धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी थी।वही समय रहते आग पर काबू पाने से हॉस्पिटल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है।वही पूर्व में भी इसी प्रकार का हादसा दमोह नाका में हो चुका है।जहा आग लगने की घटना से पूरा हॉस्पिटल जलकर खाक हो गया था।जिसमे भर्ती 9 मरीजों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट