आजमगढ़:तरवा पुलिस ने चोरी के सामान के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आजमगढ़:शर्मा पुलिस में चोरी के समान के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जानकारी के मुताबिक राजेश गुप्ता पुत्र बैजनाथ गुप्ता सा0 मौलानीपुर ( परमानपुर ) थाना तरवां जनपद ने थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि दिनांक 29.11.23 को रात्री में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किराना की दुकान में से कुछ सामग्री चुरा लिये है । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 327/23 धारा 457, 380 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।थाना के उ0नि0 दशाराज सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जोगेन्द्र पुत्र रामसमाज राम सा0 गदाईपुर थाना बहरियाबाद गाजीपुर को चोरी के सामान (20 पैकेट सिगरेट, 03 बण्डल बीड़ी, क्लिनिक प्लस सैम्पू 80 ML,एक चिक सैम्पु 100 ML तथा 338 रुपये) के साथ गदाईपुर मोड़ से मंगलवार को सुबह लगभग 09.45 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया । माल की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि का बढोत्तरी किया गया ।