जबलपुर:भाई भतीजो की प्रताड़ना से परेशान महिला पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय
Jabalpur news:A woman troubled by harassment from her brother and nephews reached the Superintendent of Police office
जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आई महिला शीला जैन ने शिकायत की है कि मुझे न्यायक अधिकार में पैतृक संपत्ति का जो हिस्सा मिला है उसमें कुछ दुकान भी है ,जिनपर मेरे भाई भतीजो के द्वारा लगातार मुझे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रोपर्टी हत्याने के लालच में मुझे एवं मेरे एक किराएदार को परेशान किया जा रहा है।गंदी गंदी गालियां दी जाती है ,अभद्रता की जाती है यंहा तक की रहने का ठिकाना तक छीन लिया गया ,इन सभी बातों से मजबूर होकर आज महिला न्याय की आस में जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट