नवी मुंबई में ‘सद् भावना दिवस’ पर अधिकारी-कर्मचारीयों ने सामूहिक प्रतिज्ञा लेकर राजीव गांधी को किया श्रद्धांजलि अर्पित*
नवी मुंबई महानगरपालिका
दि. 20 / 08 / 2025
सद् भावना दिवस के अवसर पर नवी मुंबई महानगरपालिका मुख्यालय के एम्फीथिएटर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक प्रतिज्ञा ली और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समाज विकास विभाग के उपआयुक्त श्री किसनराव पलांडे, अतिक्रमण विभाग के उपआयुक्त डॉ. कैलास गायकवाड, महापालिका सचिव श्रीमती चित्रा बाविस्कर, सहा. आरोग्य अधिकारी डॉ. रत्नप्रभा चव्हाण, लेखाधिकारी श्री विजय रांजणे व श्री दयानंद कोळी, अतिक्रमण विभाग के सहा.आयुक्त श्री अरूण पाटील, विधि अधिकारी श्री अभय जाधव, इस्टेट मैनेजर श्री अशोक अहिरे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रतिज्ञा का मूल पाठ इस प्रकार था:
“मैं यह प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जाति, वंश, धर्म, प्रदेश या भाषा के भेदभाव के बिना सभी भारतीय जनते के भावनात्मक ऐक्य और सामंजस्य के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। मैं यह भी प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि हमारे बीच के सभी मतभेदों को मैं हिंसा का सहारा लिए बिना, विचार-विनिमय और संवैधानिक मार्ग से हल करूंगा/करूंगी।”