बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने केंद्रीय कृषि मंत्री से की मुलाकात
Banana research centre should be established in Burhanpur district and new roads should be approved in rural areas
विकास का वादा ज्ञानेश्वर दादा
– 28 नवीन सड़को की स्वीकृति हेतु सौंपा पत्र
बुरहानपुर। आज खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर बुरहानपुर जिले में केला अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रो में नवीन सड़क मार्गो के निर्माण स्वीकृति हेतु पत्र सौंप अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जन व किसान हितैषी सरकार है इन मांगो पर सरकार द्वारा सार्थक निर्णय लिया जाएगा।
*एक जिला एक उत्पाद में शामिल है केला फसल*
सांसद श्री पाटील ने बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र खंडवा के अंतर्गत बुरहानपुर जिला केला उत्पादक हैं। बुरहानपुर जिले में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत केला फसल का चयन किया गया हैं। यहां पर लगभग 26000 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में केले की खेती की जा रही हैं वर्तमान में बुरहानपुर एवं आस-पास कोई केला अनुसंधान केन्द्र नहीं हैं विगत कई वर्षों से केले की फसल में आ रही विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुये केले के उत्पादन में नवीन तकनीकी, रोगों के समय पर निदान, केले का अन्य खाद्य उत्पादों में उपयोग बढाने एवं प्रसंस्करण हेतु अनुसंधान केन्द्र की अत्यंत आवश्यकता है।
*किसानों के लिये होंगी बड़ी सौगात*
सांसद पाटील ने आग्रह किया कि अनुसंधान केन्द्र की स्थापना से चार प्रमुख क्षेत्रों में उद्यानिकी फसलों में सुधार, फसल उत्पादन, फसल कटाई के बाद प्रबंधन तथा उत्पादित फसलो के संरक्षण पर काम कर किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इस अनुसंधान में टिशु कल्चर, जैव प्रौद्योगिकी, मृदा विज्ञान, पोषक तत्व प्रबंधन, शरीर विज्ञान, जैव रसायन, क्रीडा विज्ञान, सुत्रकृमि, कवक, शुष्म जीवाणु, वायरल विकृति विज्ञान और कटाई के बाद प्रौद्योगिकी अनुसंधान के लिये अच्छी तरह सुसज्जित प्रयोगशाला भी स्थापित होती है। जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। बुरहानपुर जिले में केला अनुसंधान केन्द्र स्थापित होता है तो यह मेरे संसदीय क्षेत्र के किसान भाइयों के लिए बड़ी सौगात होंगी।
*ग्रामीण क्षेत्रो मैं नवीन सड़कों के निर्माण की मिले स्वीकृति*
सांसद पाटील ने केंद्रीय कृषि मंत्री को बताया की बुरहानपुर तथा नेपानगर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन सड़क मार्गों की स्वीकृति मिल जाती है तो ग्रामीण एवं किसानों को आवागमन व खेती उपज लाने ले जाने में सुविधा होंगी। केंद्रीय मंत्री ने विश्वास दिलाया कि जल्द इन मार्गों के स्वीकृति प्रदान की जाएगी। सांसद ने ग्राम आमगांव से शंकरपुरा फाल्या,बाडा जैनाबाद से बाडा टांडा,बाकडी से बोमल्या पाट,बाकडी से नाडियामाल,बाकडी से नवाड ढाना,बाकडी से कोयलपानी,बाकडी से रिचुधाना,बाकडी से अंबापानी,चाकबारा से नवलसिंग फाल्या,चाकबारा से चाकबारा टाडा,चिडियामाल से इसराम फाल्या,हैदरपुर से गोथान मोहल्ला,हैदरपुर से छोटा तालाब मोहल्ला,हथनी चिडियापानी मार्ग,जामन्या से जवानसिंग फाल्या,ग्राम एकलारा से सुधीर ओंकार के खेत तक,ग्राम दर्यापुर कलां बालीका छात्रावास से फोपनार फाटे तक,ग्राम जसोंदी मेन रोड से युवराज भगवान के खेत तक,जलगांव जामोद रोड से तारापाटी तक,ग्राम मोरदड मेन रोड से पंचायती ट्युबवेल तक,ग्राम सिरसोदा में उत्तम बंशी के खेत से गोकुल बालु के खेत तक,ग्राम असीर में धुलकोट रोड से बरू नाला,ग्राम धुलकोट मेन से देशमुखी फाल्या तक,ग्राम उमरदा पुरुषोत्तम मनोहर चौधरी के खेत से डिगम्बर महाजन के खेत तक,ग्राम सांईखेडाकला से ग्राम सायर तक,ग्राम नसीराबाद फाटे से विष्णु सेठ के खेत तक,ग्राम निम्ना लालटेकरी से मुनसिंग नहारसिंह के खेत तक,ग्राम मोरदड खुर्द में प्रभु श्रावण के खेत से दारूखोरया के खेत तक नवीन मार्गों की स्वीकृति हेतु पत्र सौंपा।