Jabalpur news:जबलपुर में वोट चोरी के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, ईवीएम और पीएम का पुतला दहन
केंद्र सरकार के खिलाफ जबलपुर में गरजे NSUI कार्यकर्ता, इस्तीफे की उठी मांग
जबलपुर:देश में वोट चोरी के मामले की आग अब दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिसे लेकर देशभर में लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी है इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भी एन एस यू आई छात्र संगठन द्वारा शहर के कांचघर चौक पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर वोट चोरी के मामले में केंद्र सरकार का घेराव किया इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं छात्र नेताओं और आमजन ने मिलकर जमकर नारेबाजी की वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा ईवीएम मशीन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया इसके बाद सभी मालवीय चौक पर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए वोट चोरी करने वाली केंद्र सरकार को इस्तीफा दिए जाने की मांग की।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट