Jabalpur news:जबलपुर कुंडम तहसील का मामला,खाना खाने से 14 बच्चे हुए बीमार एक मृतक,देखें वीडियो
जबलपुर के कुंडम तहसील की शासकीय सीनियर आदिवासी छात्रावास हरदुली कला की घटना सामने आई है आप देख सकते हैं की 20 तारीख की घटना में 46 बच्चे हॉस्टल पर रहते हैं लेकिन वहां पर केवल 14 बच्चे ही उपस्थित थे भोजन के बाद बीमार होते हैं बीमार होने की जानकारी गजेंद्र झारिया हॉस्टल के अधीक्षक का कहना है
कि बीमार बच्चों की जानकारी मैंने अपने अधिकारी को मौखिक बताया था लेकिन हमारे अधिकारी नहीं पहुंचे फिर परिजनों को भी बच्चे अपने-अपने पालकों को बताया जानकारी न मिलने से उपचार भी नहीं हो पाया बच्चे घर चले गए इस प्रकार की घटना को अंजाम देते हुए आज कुंडम तहसील में इस प्रकार की पहली घटना है
हॉस्टल पर बहुत बड़ी यह घटना है मृतक के परिजनों का कहना है कि इसकी जांच कराई जावे खाने की सामग्री में ही बीमार हुए हैं राजाराम धुर्वे मृतक हैं जिनके पिता छोटेलाल बेगा ग्राम बिलटुकरी के रहने वाले हैं यह राजाराम हॉस्टल मैं रहकर पढ़ाई करता था वहीं पर ग्राम पंचायत हरदुली कला सरपंच शाहमैन का कहना है कि हॉस्टल की अधीक्षक यहां पर नहीं रहते बच्चों को खाने-पीने से यह घटना हुई है और वही हॉस्टल के छात्र भी बोल रहे हैं कि चावल और अन्य मिर्च मसाले में भी खराब सामग्री से यह घटना घटित हुई है आदिवासियों पर आक्रोश का माहौल बना हुआ है
घटना की जानकारी मिलते हुए जिला सीईओ अशोक गहलोत और कुंडम एसडीएम मोनिका वाघमारे नायब तहसीलदार गोरेलाल मरावी थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधमान हरि सिंह उरर्वे विमल यादव मेजर रविकांत जयप्रकाश पुलिस स्टॉप कुंडम सहित मौके में पहुंचे और घटना स्थल की जांच करते हुए अधिकारियों का कहना है की जांच में ले लिया गया है और मृतक को पीएम के लिए कुंडम भिजवाया गया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट