Jabalpur news:नर्मदा में तैरते मिले युवक-युवती के शव, हाथ बंधे मिले चुन्नी से
भेड़ाघाट क्षेत्र में रहस्यमयी मौत, पुलिस ने जांच शुरू की
जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर के पास नर्मदा नदी गुरुवार दोपहर एक भयावह मंजर की गवाह बनी लहरों के बीच उतराते हुए युवक और
युवती के शव दिखाई दिए। और जब पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला तो यह दृश्य और भी रहस्यमयी हो गया।दोनों के हाथ एक चुन्नी से बंधे हुए थे। यह नजारा देखकर आसपास मौजूद लोग सन्न रह गए और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया। शुरुआती जांच में
पुलिस ने पाया कि दोनों मृतकों की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच है। पुलिस की प्राथमिक आशंका है कि यह मामला या तो प्रेम प्रसंग से जुड़ी ऑनर किलिंग का
हो सकता है, जिसमें युवक- युवती की हत्या कर शवों को नदी में फेंका गया हो, या फिर यह कोई सुसाइड पैक्ट यानी आत्महत्या का करार भी हो सकता है। दोनों ही एंगल पर
जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस सबका पंचनामा करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है इसके बाद ही मौत के कर्म का पता चल सकेगा वहीं मृतक की फोटो भी आसपास के क्षेत्र में सर्कुलेट की गई है जिससे उनकी पहचान की जा सके।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट