Jabalpur news:सीएम मोहन यादव को काले झंडे दिखाने से पहले एनएसयूआई नेता गिरफ्तार

NSUI leader arrested before showing black flags to CM Mohan Yadav

जबलपुर। फ्लाईओवर के भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव को थाना गोरखपुर इलाके में काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे एनएसयूआई नेताओं पर पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, एनएसयूआई के युवा नेता अचल नाथ चौधरी को पुलिस ने शनिवार को कांचघर इलाके से गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया।एनएसयूआई का आरोप है कि वह वोट चोरी और छात्रों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री का विरोध करने जा रहे थे। उनका कहना है कि लोकतांत्रिक विरोध के अधिकार को दबाने के लिए सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है।अचल नाथ चौधरी ने बयान देते हुए कहा- “हम छात्रों की आवाज़ उठा रहे हैं, लेकिन सरकार हमें रोकने के लिए पुलिसिया दबाव का इस्तेमाल कर रही है। यह लोकतंत्र नहीं, तानाशाही है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button