Azamgarh:डीजल गाड़ी की 20 साल वैधता को लेकर ऑटो चालकों में खुशी की लहर एक दुसरे खिलाई मिठाई

There was a wave of happiness among auto drivers regarding the 20 year validity of diesel vehicles and they fed sweets to each other

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

भारत सरकार परिवहन मंत्री व सुप्रीम कोर्ट को कहां धन्यवाद

आजमगढ़।ऑटो चालक समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक संरक्षक प्रभु नारायण प्रेमी पांडे जी सुप्रीम कोर्ट भारत सरकार व केंद्रीय परिवहन मंत्री को हार्दिक शुभकामनाएं दिया। बता दे कि पूरा मामला ऑटो यूनियन के अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने बताया विगत कई वर्षों से डीजल गाड़ी की वैधता को लेकर शासन द्वारा10वर्ष किया गया था।ऑटो चालक द्वारा शासन प्रशासन से 15साल की वैधता की मांग किया जा रहा था । भारत सरकार व परिवहन मंत्री और सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए डीजल गाड़ियों की वैधता 20 साल कर दिया गया। ऑटो चालक अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक की अध्यक्षता में ऑटो चालक यूनियन के संरक्षक प्रभु नारायण प्रेमी पांडे जी के आवास परानापुर घोरठ पहुंचकर प्रभु नारायण प्रेमी पांडे जी को मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई शुभकामना दिया गया अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक व संरक्षक प्रभु नारायण प्रेमी पांडे जी व संगठन मंत्री शाहिद अहमद विंध्याचल शुक्ला रामावतार गौड़ द्वारा सुप्रीम कोर्ट व भारत सरकार केंद्रीय परिवहन मंत्री को बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दिया गया ऑटो यूनियन चालक समिति उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी ऑटो चालकों में खुशी का माहौल है मौके पर मौजूद हलधर दुबे मंत्री छोटेलाल रामा गौड़ विरेन्द्र रियाज करमखान सनी गुप्ता मुकेश अनिल सिंह पटेल रमेश आदि भारी संख्या में ऑटो चालकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाते हुए भारत सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button