Jabalpur news:मौसम विभाग के उपकरणों को देख छात्र छात्राएं हुए रोमांचित,किताबी जानकारी के साथ पहली बार साक्षात देखे मौसम की जानकारी देने वाले उपकरण,

Students were thrilled to see the instruments of the Meteorological Department, along with bookish knowledge, they saw the instruments giving information about the weather for the first time.

Jabalpur:

आज सी एम राइस स्कूल के छात्र छात्राओं को मौसम विभाग कार्यालय में पहुंचकर वहां लगे विशेष उपकरणों की जानकारी दी गई। जहां उन उपकरणों को देखकर उनका उत्साह देखने लायक रहा।जानकारी देते हुए शिक्षिका श्रीमति अंजू टेंभेकर ने बताया कि आज सी.एम. राईस (सांदीपनी) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अधारताल के छात्र-छात्राओं को मौसम विभाग कार्यालय जबलपुर का भ्रमण करवाया गया। जहां भ्रमण के दौरान मौसम विभाग के अधिकारी डी. के. तिवारी के द्वारा छात्र-छात्राओं को मौसम विभाग में मौजूद उपकरणों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जहां उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के मन में उठने वाले सवालों का बहुत ही सारगर्भित जवाब दिया। वही उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह साढ़े चार बजे गैस से भरा एक बैलून एक उपकरण के साथ हवा में छोड़ा जाता है जो पूरे मौसम के बारे में जानकारी हासिल कराता है जानकारी प्राप्त कर छात्र-छात्रायें प्रफुल्लित होकर अपने स्किल डेवलपमेंट के तरफ अच्छा भविष्य बनाने हेतु प्रेरित हुये। वहीं मौसम के परिवर्तन के बारे में दी जाने वाली कई महत्वपूर्ण जानकारी सभी ने एकत्रित कर उन्हें अपने साथ लाई कॉपियों में नोट किया। करीब एक घंटे के भ्रमण करने के दौरान उनकी सभी शंकाओं का समाधान कर किया गया। जहां सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक सभी उपकरणों को बिल्कुल नजदीक से देखा और उनके बारे में समझा।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य का विशेष योगदान रहा। वहीं बच्चों ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि अभी तक सिर्फ किताबों में ही हम सभी ने ये उपकरण के बारे में पढ़ा और चित्रों में देखा था पर आज इतने करीब से पहली बार देखा है और उनके बारे में जानकारी हासिल कर बहुत अच्छा लगा।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button