Jabalpur news:प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
A person who cheated in the name of getting a plot was arrested
जबलपुर के यादव कॉलोनी चौकी अंतर्गत एक महिला को अपने झांसे में लेकर प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी अनिल कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार उजारपुरवा निवासी गुरुमूर्ति से पीड़िता कंचन दीक्षित की उससे पड़ोसियों के माध्यम से पहचान हुई थी और बातों ही बातों में आरोपी द्वारा जेडीए विभाग में अपना बड़ा रसूख बताते हुए यह विश्वास दिलाया गया कि वह उसे जेडीए का प्लांट बेहद कम दामों में दे सकता है। बातचीत आगे बढ़ने पर आरोपी ने स्कीम नंबर 6 में 4500 वर्गफीट प्लाट दिलाने कहा और किश्तों में 42 लाख 54 हजार रुपए ले लिए। इसके आवाज में आरोपी ने बाकायदा एक फर्जी रसीद भी पीड़िता को दी थी। बाद में जानकारी जब लगी तो पीड़िता ने प्लॉट की रजिस्ट्री करने को कहा। लंबे समय तक ताला मटोली करवाने के बाद आरोपी ने पीड़िता को प्लॉट नहीं दिलाया। शिकायत करने के बाद आरोपी ने पीड़ित महिला को 29 लाख रुपए लौटाए लेकिन शेष रकम आज तक नहीं दी। इस विषय को लेकर बीते दिनों लार्ड गंज थाने में पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसकी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट