, बिजली की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की हुई मौत
बिजली की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की हुई मौत।
विनय मिश्र जिला संवाददाता
देवरिया।
सदर थाना क्षेत्र कोतवाली के अंतर्गत मकान की सफाई करने के दौरान बिजली की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के आधार पर युवक दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था जो मूल रूप से सवरेजी थाना रामपुर कारखाना का निवासी बताया जा रहा है प्रतिदिन की भांति आज भी मजदूरी करने के लिए विजय प्रशांत सिंह की मकान में प्लास्टर का काम कर रहा था तभी अचानक बिजली की चपेट में आ गया तेज बिजली लगने सेवा गंभीर रूप से जुला गया और मौके पर गिर पड़ा आसपास के लोगों ने बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह नहीं बच सका उसकी मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आगे की कार्यवाही उसे विभाग द्वारा की जा रही है, मृतक विजय शर्मा अपने पीछे परिवार और छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया इसकी सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है।