मईल, चौराहे पर हुई भीषण दुर्घटना सीमा सुरक्षा बल के जवान की हुई मौके पर मौत
मईल चौराहे पर हुई भीषण दुर्घटना सीमा सुरक्षा बल के जवान की हुई मौके पर मौत।
विनय मिश्र जिला संवाददाता
देवरिया।
मईल, थाना क्षेत्र के अंतर्गत मईल चौराहे पर तड़के सुबह सीमा सुरक्षा बल के जवान की हादसे में मौत हो गई सीमा सुरक्षा बल का जवान बलिया जनपद के नगर थाना क्षेत्र हैदरपुर का निवासी बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल का जवान सत्येंद्र यादव गोरखपुर से छुट्टी लेकर अपने गांव के लिए अपने दो पहिया वाहन से निकला हुआ था अभी वह मईल, चौराहे पर पहुंचाई था की बिहार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे, टेलर ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया जिससे सीमा सुरक्षा बल की जवान की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी सूचना पाकर था मईल पुलिस, मौके पर पहुंची और 100 को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सीमा सुरक्षा बल जवान की पहचान उसके पास मिले कागजात से हुई घटना की खबर परिजनों को दे दी गई मौत की सूचना मिलती ही घर में कोहराम मच गया
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चौराहे पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है ।