Azamgarh news:आजमगढ़ उपजिलाधिकारी मेहनगर ने कई विद्युत केंद्रों का लिया जायजा

रिपोर्ट:सौरभ उपाध्याय

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग सूत्री मां14 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर है, इसी कड़ी में आजमगढ़ के मेहनगर तहसील अंतर्गत मोहम्मदपुर बिजली सब स्टेशन पर विद्युत कर्मचारी बिजली बाधित कर दिए थे , जिससे आम जनमानस काफी परेशान था, जनता का विशेष रूप से ख्याल करते हुए मेहनगर उप जिलाधिकारी संत रंजन जी आज सुबह से ही मोहम्मदपुर सब स्टेशन पर डटे रहे, और लगातार उनके प्रयास से पूरे क्षेत्र की बिजली चालू करा दिए, मेहनगर उप जिलाधिकारी संत रंजन की इस प्रयास की सराहना आम जनता खूब कर रही है, आज जिलाधिकारी संत रंजन मेहनगर तहसील के सभी बिजली स्टेशनों का निरीक्षण किया और आम जनमानस व किसानों को किसी प्रकार की कोई विद्युत संबंधित समस्या ना हो इसके लिए निर्देशित किया, उप जिलाधिकारी रंजन ने कहा कि मेहनगर क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई विद्युत समस्या अब नहीं है मोहम्मदपुर में विद्युत कर्मचारी के मनमानी से कुछ समस्याएं ,थी जिसे टीम लगाकर ठीक करा दिया गया है अब पूरे क्षेत्र में बिजली सुचारू रूप से संचालित है यदि कोई किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न करता है ,उसकी तत्काल सूचना दें विभागीय कार्रवाई कठोर से कठोर कराई जाएगी, आम जनमानस को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दे सके यही हमारा कर्तव्य है

Related Articles

Back to top button