Jabalpur news:डेढ़ साल की बच्ची के पास मिला ज़हरीला करैत,सर्प विशेषज्ञ ने पकड़ा

सांसें थमा देने वाला नज़ारा: मासूम के सिरहाने बैठा था खतरनाक करैत

आजमगढ़:डेढ़ साल की बच्ची के इर्द-गिर्द घूम रहा था ख़तरनाक सांप। तिलवारा थानांतर्गत क्रेशर बस्ती निवासी शांति बाई ठाकुर प्रातः चार बजे स्नान करने के बाद पूजन कर रही थी कि तभी उनकी डेढ़ साल की नातिन की रोने की आवाज़ आई वे तत्काल नातिन के पास गईं तो जो द्रश्य देखा तो घबरा गई। दरअसल बच्ची सोकर उठी थी और उसके सिर के पास एक काले रंग का सफेद धारियों वाला साढ़े तीन फीट लंबा सांप बैठा था। शांति बाई ने अपने आप को बमुश्किल सामान्य किया और हिम्मत करके बच्ची को गोद लेकर बाहर भागी और दूसरे कमरे में सो रहे अपने पति पप्पू ठाकुर को उठाया और सांप की जानकारी दी।इस दौरान सर्प मिट्टी की कच्ची दीवार की दरार में प्रवेश कर गया। अंततः सुबह छः बजे पप्पू ने सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी श्री दुबे मौके पर पहुंचे और सर्प को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। पकड़ा गया सांप भारत का सबसे ख़तरनाक जहरीला सर्प इंडियन कामन करैत है। जिसे आम भाषा मे धूमा गरहटा कहते हैं। इसमें ख़तरनाक न्यूरोटाक्सिन ज़हर पाया जाता है जिसका असर कोबरा से भी ज्यादा प्रभावी रहता है। ये रात में सोते समय मनुष्य के शरीर से चिपक जाता है, और सोते हुए व्यक्ति के करवट लेने पर दबाव के चलते ये काट लेता है। तीन घंटे के भीतर मैडिकल उपचार मिल जाए तो पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। सांप के पकड़े जाने पर सभी राहत की सांस ली,

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button