Azamgarh :कोयला खरीदने के नाम पर हुए साइबर फ्राड के रूपये पुलिस ने कराया वापस
कोयला खरीदने के नाम पर हुए साइबर फ्राड के रूपये पुलिस ने कराया वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक संदीप अग्रवाल पुत्र ज्ञानेश्वर प्रसाद निवासी मकान नंबर 93 खत्रीटोला थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ के साथ कोयला खरीदने के नाम पर 2,35000 रूपये का साइबर फ्राड हुआ था, जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा NCRP पोर्टल पर Complain No. 23101250008565 पंजीकृत किया गया था । NCRP Complain No. 23101250008565 के आधार पर आवेदक उपरोक्त का 1,96,401 रूपये होल्ड कराया गया था ।
उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय से कोर्ट आर्डर बनवाकर आवेदक के 1,35000 रूपये बैंक द्वारा वापस कराया गया ।
आवेदक संदीप अग्रवाल उपरोक्त के साइबर कम्पलेन के जांच के क्रम में आज दिनांक 28.08.2025 को आवेदक के खाते में कुल 1,35000 रूपये वापस कराया गया ।



