आजमगढ़:निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार,08 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
रिपोर्ट:साजिद खान
फरीहा/आजमगढ़:निजामाबाद पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बारामदगी में वांछित दो अभियुक्त को 8 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 29.11.2023 को थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गौसपुर में कुल 450 पेटी विदेशी शराब DCM ट्रक से बरामद की गयी थी । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0520/2023 धारा 60/63/72 आब0अधि0 व धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 बनाम अज्ञात चालक व व्यापारी के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था ।जिसमें दोनो अभियुक्त फरार चल रहे थे।
थाना के उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी मय हमराह द्वारा उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तों 1.सोचन वर्मा पुत्र स्व0 जियालाल वर्मा निवासी वजीरमलपुर थाना निजामाबाद आजमगढ, 2.राजेश यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी ग्राम लंगडपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ को मुखबिर की सूचना पर बुधवार को शेरपुर तिराहे से समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में राजेश ने बताया कि उसके भांजे अभिषेक यादव के मित्र प्रमोद पुत्र रामनाथ निवासी कबीरपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ ने विदेशी शराब से लदी ट्रक को दिनांक 28.11.2023 को लाकर सोचन के दुकान के सामने लाकर खडा किया था । जिसे सोचन वर्मा, राजेश यादव, अभिषेक यादव, प्रमोद व अन्य कुछ लोग मिलकर ट्रक में लाई (मुरमुरे) व चोकर की बोरियों से ट्रक मे लदी शराब की पेटियों को छिपाकर बिहार राज्य ले जाने वाले थे । जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था । सोचन वर्मा ने बताया कि उन्हीं शराब की पेटियों में से एक पेटी शराब उसने अपनी दुकान में रखी है जिसे मौके पर जाकर बरामद किया गया। पूछताछ के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 34 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी।