Azamgarh news:शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिना मान्यता के चल रहे करियर प्वाइंट पब्लिक स्कूल को किया सील

Azamgarh:The education department took a big action and sealed the Career Point Public School which was running without recognition

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद में सिधारी थाना अंतर्गत बिना मान्यता के चल रहे करियर प्वाइंट पब्लिक स्कूल को शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा उस समय सील कर दिया गया जब विद्यालय में पठन-पाठन कार्य चल रहे थे। सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसके पहले भी विद्यालय प्रबंधक को नोटिस दे दी गई थी लेकिन प्रबंधक के ऊपर कोई भी प्रभाव नहीं था। जिसको देखते हुए सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी करके बिना मान्यता के चल रहे इस विद्यालय को सील कर दिया गया और हिदायत दी गई कि दुबारा बिना मान्यता के कक्षाओं को चलाने का प्रयास हुआ तो कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह विद्यालय सिधारी थाना क्षेत्र के सेन मैक्स सिनेमा हॉल के सामने चलाया जा रहा था। सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिना मान्यता के स्कूल संचालन करना नियमों की अवहेलना है और इसके तहत पूरे जनपद में कोई भी विद्यालय अवैध रूप से संचालित होते पाए जाएंगे तो विद्यालय को सील करते हुए प्रबंधक के खिलाफ भी इसी तरह की कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों का एडमिशन कराने से पहले यह जान ले की विद्यालय मान्यता प्राप्त है या नहीं। अपने बच्चों का भविष्य देखते हुए किसी भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय में एडमिशन न करायें अन्यथा की स्थिति में बच्चों का भविष्य बिगड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button