Jabalpur news: पति ने चाकू से दौड़ाया:भाजपा कार्यकर्ता की बहु थाने पहुंची शिकायत लेकर
जबलपुर के गोरखपुर थाना अंतर्गत रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता की बहू ने थाने पहुंचकर ससुराल पक्ष के ऊपर दहेज मांगने और बेरहमी से मारपीट कर प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई है सीएसपी महादेव प्रसाद नागोटिया ने बताया की पीड़िता थाने पहुंच कर बताया कि 2011 में उसकी शादी भाजपा कार्यकर्ता अवतार सिंह के बेटे रूपेंद्र सिंह के साथ हुई थी और 2012 में उन्हें लड़की हुई इसके बाद से लगातार ससुराल पक्ष द्वारा बार-बार उसे पैसे लाने और घर की जरूरत को पूरा करने की बात कहीं जाने लगी पैसे ना लाने की एवाज में उसके साथ में रहने से मारपीट की जाती थी आज सुबह भी पति द्वारा पैसे लाने की बात कही गई जिस पर इंकार करने पर पति ने पहले तो पत्नी की पिटाई की और फिर चाकू लेकर उसे दौड़ाया। जैसे तैसे छुपाते छुपाते पत्नी ने अपने मां-बाप को फोन किया और फिर गोरखपुर थाने जा पहुंचे पत्नी ने बताया कि इससे पहले भी उसके द्वारा ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत की गई है लेकिन बाद में आपसी बातचीत के बाद गाजी नाम करवा दिया गया था इधर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जहां शुरू कर दी है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट