Gazipur news:राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण पर हुई चर्चा
Ghazipur: Discussion on settlement of maximum number of cases in National Lok Adalat
गाजीपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, गाजीपुर, वाह्य न्यायालय सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद तथा ग्राम न्यायालय जखनियां व जमानियां के साथ-साथ अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में दिनांक 13.09.2025 को किया जाएगा. विजय कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व की भांति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित प्रकरण यथा उत्तराधिकार प्रमाण पत्र संबंधी, छोटे व लघु दाण्डिक वाद, पारिवारिक वाद, धारा-138 एन.आई.एक्ट, स्टाम्प वाद/पंजीयन वाद, मोटर अधिनियम वाद, चकबंदी वाद, श्रम वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, वाट-माप प्रचलन अधिनियम वाद, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी के वाद, सुलह समझौता एवं मध्यस्थता के माध्यम से वैवाहिक विवाद को परिपक्व कराकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व की तुलना में ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण कर, आमजन को लाभान्वित करते हुए, राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है. उक्त के अनुपालन में आज एक आवश्यक बैठक दसकक्षीय सभागार, जनपद न्यायालय गाजीपुर में सायं 04:00 बजे आयोजित की गई. जिसमें शक्ति सिंह, नोडल अधिकारी लोक अदालत/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं.-01 गाजीपुर, मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर, मुख्य राजस्व अधिकारी गाजीपुर, महेन्द्र बहादुर तहसीलदार, हिमांशु सिंह तहसीलदार सैदपुर, अरूण कुमार परिवहन विभाग, प्रेमचन्द चौहान स्वास्थ्य विभाग, कौशल चौरसिया प्रभारी तहसीलदार, वीरेन्द्र भारती सब-रजिस्टार, जितेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार जमानियां, जितेन्द्र कुमार सब-रजिस्टार, श्रीमती माधुरी गौतम सब-रजिस्टार, धनंजय कुमार जिला सूचना विभाग गाजीपुर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए. बैठक में दिनांक 13.09.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों निस्तारण के लिए विशेष रूप चर्चा की गई.