Bhiwandi news:विवाहिता को प्रताड़ित करने वाले चार लोगों पर मामला दर्ज
Bhiwandi :Case filed against four people for harassing a married woman
भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी के बंगालपुरा में रहने वाली एक विवाहिता को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में पति समेत चार लोगों के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विवाहिता शाइमा इलियास अंसारी (३१) का विवाह दरगाह रोड, भोईवाड़ा में रहने वाले इलियास इब्राहिम अंसारी से हुआ था। २०२० से २०२५ के तक उसके पति ने सास लशन, देवर अरशद और उसकी पत्नी आसमा के साथ मिलकर दहेज के लिए शिकायतकर्ता को परेशान करने और प्रताड़ित करने की साजिश रची। जिससे विवाहिता का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया और पीड़िता की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।