Bhiwandi news:पी.आर.स्कूल में ‘एक पेड मां के नाम’अभियान के अंतर्गत बच्चों ने किया वृक्षारोपण
Children planted trees in P.R. School under the campaign 'One tree in the name of mother'
भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी के पी,आर,स्कूल में ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतादें कि मुख्य अतिथि के रूप में भिवंडी महानगरपालिका के क्रीड़ा विभाग प्रमुख एवं विद्यालय के पूर्व छात्र मिलिंद पलसुले, मनपा क्रीड़ा अधिकारी शरद कलावंते, संस्था के उपकार्याध्यक्ष एवं विद्यालय समिति के अध्यक्ष प्रदीप (पप्पू) राका, मुख्याध्यापिका श्रीमती कोंगे की उपस्थिति में शहर के पी.आर. स्कूल एवं जूनियर कालेज में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य जोशी सर, पर्यवेक्षक श्रीमती वानखेड़े, शशांक भोईर, श्रीमती कोठे, एनसीसी प्रमुख नरवड़े आदि के साथ अन्य शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों के साथ स्कूल के विद्यार्थियों ने भी वृक्षारोपण किया।