बुरहानपुर:टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग पर भाजपा युवा नेता कार्यकर्ता सहित पहुंचे थाने

BJP youth leader reached Shikarpura police station with BJP workers and submitted application

बुरहानपुर। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ की गईआपत्तिजनक टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है।रविवार को भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ शिकारपुरा थाना पहुंचे और शिकायत आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की । भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील ने कहा कि ऐसे बयान न केवल संवेदनशील है बल्कि देश की गरिमा पर सीधा प्रहार करते हैं। यह टीएमसी की हताशा और हिंसक संस्कृति को उजागर करता है जो बंगाल की छवि को धूमिल कर रही है और राज्य को पीछे धकेल रही है।

*तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कुसंस्कारों को प्रकट करती हैं*
गजेंद्र पाटील ने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद द्वारा की गई असंसदीय और आपत्तिजनक टिप्पणी अक्षम्य तथा घोर निंदनीय है। तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कुसंस्कारों को प्रकट करती यह टिप्पणी भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करने वाले प्रत्येक भारतीय का अपमान है। तृणमूल कांग्रेस को इस अभद्र टिप्पणी के लिए अविलंब समूचे देश से माफी मांगनी चाहिए।
*केंद्रीय गृहमंत्री ने अनुच्छेद 370 को इतिहास बना दिया*
गजेंद्र पाटील ने बताया कि मोहित्रा जानती है कि हैं कि यह अमित शाह जी ही हैं, जिन्होंने अनुच्छेद-370 को इतिहास बना दिया। अधिकतर नक्सली जिलों को मुख्यधारा में लाने के साथ घुसपैठियों पर लगातार लगाम कसने का काम किया है। देश की आंतरिक सुरक्षा पर सख़्त निगरानी का उनका ख़ाका काम कर रहा है। दरअसल मोइत्रा बेहतर तरीके से समझती हैं कि उनकी तृणमूल कांग्रेस सबसे ज्यादा राजनीतिक ख़ौफ़ अमित शाह जी से ही खाती है। अगले विधानसभा चुनाव में अमित शाह जी उनकी पार्टी की बाज़ी पलट सकते हैं। घुसपैठियों को सबसे ज़्यादा खौफ भी उन्हीं से है। ऐसे में उनको अपने पक्ष में बनाए रखने के लिए मोइत्रा ने अभी से श्री अमित शाह जी के खिलाफ आग उगलना शुरू कर दिया है। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री आदित्य प्रजापति, श्री रविंद्र सिंग खरबंदा , पार्षद एवं एमआईसी चेयरमैन श्री भारत इंगले , श्री महेंद्र इंगले , श्री अमित नवलखे , पार्षद प्रतिनिधि श्री अश्विन मार्कण्डेय, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री महेंद्र कामले, श्री नितिन महाजन , श्री सागर मराठा जी, श्री राम निकम जी, श्री रवि सीगोटिया, श्री महेंद्र मराठा श्री योगेश पाटिल, श्री मुकेश सुगंधी, श्री अर्जुन चौधरी, श्री गजानन महाजन, श्री उद्देश ज्ञानी , श्री पवन चौहान सहित युवा साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button