Azamgarh :चोरी और अवैध हथियार का आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
कप्तानगंज थाना अंतर्गत देउर पुर सराय निवासी रीता पुत्री लालता राम द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक- 31.08.2025 को रात्रि में श्रवण कुमार उर्फ लुला पुत्र रामनाथ उर्फ नाथू राम ग्राम देउरपुर थाना कप्तानगंज आजमगढ़ के द्वारा वादिनी के पैर से पायल चोरी से खोल लिया । उसी समय पकड़ने पर गालिया देते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए पायल लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 265/2025 धारा 303(2)/351(2)/352 बी0एन0एस0 पंजीकृत हुआ। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 प्रिन्स मिश्रा द्वारा की जा रही है व मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त श्रवण कुमार उर्फ लुला पुत्र रामनाथ उर्फ नाथू राम ग्राम देउरपुर थाना कप्तानगंज आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी तथा चाकु बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 268/25 धारा 4/25 आयुध अधिननियम पंजीकृत किया गया।
उ0नि0 प्रिंस मिश्रा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त श्रवन कुमार उर्फ लूला पुत्र रामनाथ उर्फ नाथू राम निवासी ग्राम देउरपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष को कप्तानगंज से छाता का पुरा ओवर ब्रिज एक चाकू और एक जोड़ी सफेद धातु की पायल के साथ समय 12.20 AM पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।