Azamgarh :मुखबिर की सूचना पर दो शातिर वाहन चोर तीन मोटरसाइकिल दो तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर दो शातिर वाहन चोर तीन मोटरसाइकिल दो तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
मुखबिर की सूचना पर प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय, उ0नि0 राज नारायण पाण्डेय चौकी प्रभारी बदरका, उ0नि0 अखिलेश नारायण सिंह चौकी प्रभारी बलरामपुर, उ0नि0 यश सिंह पटेल, कां0 पंकज कुमार सिंह, मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर वाहन चोरी की घटना के अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी में भ्रमणशील होकर राजघाट पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि सदर अस्पताल में मोटर साइकिल चोरी करने वाले वाहन चोर बाग लखराव पुल से होकर चोरी की बाईक सहित जाने वाले हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर बाग लखराव पुल पर पहुँचकर चेकिंग शुरू कर दी गयी। तभी दो व्यक्ति दो मोटर साइकिल से आते दिखाई दिये। मुखबिर के ईशारे पर दोनों व्यक्तियो को रोककर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1. राजन राजभर पुत्र रामफेरू राजभर उम्र 21 वर्ष, 2. सचिन राजभर पुत्र सुदर्शन राजभर उम्र 20 वर्ष निवासीगण गढ़कौशिक थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ बताया। जिनसे पूछताछ पर बताया कि हमलोग सदर अस्पताल से दिनांक 20.8.2025 को एक मोटर साइकिल चोरी किये थे तथा महराजगंज क्षेत्र से दो गाडियां चोरी किये थे। जिसमें एक गाड़ी हमलोग झाड़ियों में छिपाकर रखे हैं। जिसे नियमानुसार बरामद किया गया
1. राजन राजभर पुत्र रामफेरू राजभर उम्र 21 वर्ष,
2. सचिन राजभर पुत्र सुदर्शन राजभर उम्र 20 वर्ष निवासीगण गढ़ कौशिक थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में बताया कि हमलोग शहरों व भीड़ भाड़ के स्थानों पर व मेला व मंदिर के आसपास जहाँ बड़ी संख्या में मोटर साइकिलें खड़ी रहती हैं, वहीं हमलोग लक्ष्य बनाकर पुराने लाक वाले मोटर साइकिल को चुराते हैं, जिसका लाक आसानी से खुल जाता है। दिनांक 20.8.2025 को हम लोग सदर अस्पताल आजमगढ़ से एक मोटर साइकिल UP50AD6820 को चोरी किये थे, दूसरा मोटर साइकिल UP45AL0351 व तीसरा मोटर साइकिल UP50BN4665 को हमलोग अगस्त महिने में महराजगंज क्षेत्र के भैरव बाबा मंदिर से चुराये हैं। तथा तमन्चा व कारतूस अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए व गाड़ी की पहचान छिपाने के लिए चोरी की मोटर साइकिल का नम्बर प्लेट निकालकर फेंक देते हैं।