Bhiwandi news:एकही दिन में पांच नाबालिक लड़के लापता

Bhiwandi :Five minor boys missing in a single day

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी

रवि तिवारी

भिवंडी-भिवंडी शहर के अलग – अलग इलाकों से पांच नाबालिक लड़कों के लापता होने की खबर से सनसनी फैल गई है। क्या यह मानव तस्करी गिरोह के सक्रिय होने की तरफ इसारा तो नहीं कर रहा है? इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भिवंडी पुलिस स्टशनों में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। और पुलिस व्दारा नाबालिक लापता बच्चों की तलाश की जारही है।शांतीनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिक लड़कों के अपहरण की घटना दर्ज होने के तुरंत बाद तलाश जारी है। परंतु अभी तक किसी भी अपरित बच्चों तक हम नहीं पहुच पाएं है। २६ अगस्त को भि्ंडी डोगरी पाढा़ इलाके के फदिमुल इस्लाम मरसा से १२ और १३ बर्ष के दो नाबालिक लड़कों के गायब होने का मामला दर्ज कराया गया है। जिस मदरसे में दोनों लापता बच्चे पढ़ रहे थे । उस मदरसे में कुल २० छात्र थे । तब गणना की गई तो दो बच्चे लापता पाये गये। संस्था के कर्मचारियों और अन्य सदस्यों ने आस-पास के ईलाको में खोज बीन की लेकिन बच्चों का कहीं पता नहीं चला। फिर मामला शांतीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया। इसके अलावां शुक्ला चाल से २६ अगस्त को ही १३ से १५ वर्ष के तीन बच्चे घर से बाहर खेलते समयन गायब हो गये। उनके परिजनों ने आस- पास और पहचान वालो के यहां खोज बीन की फिर पता ना मिलने पर पुलिस स्टेशन मे मामला दर्ज कराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button