Bhiwandi news:मनपा व्दारा ७४ कर्मचारियों के अचानक तबाले से मचा हड़कंप

Bhiwandi :Sudden firing of 74 employees by the Municipal Corporation causes a stir

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी

रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रशासक आयुक अनमोल सागर व्दारा एक ही साथ ७४ कर्मचारियों को तबादला कर निर्देश दिया है। कि लापरवाही करने वालों को बर्दातनहीं किया जायेगा।
भिवंडी मनपा आयुक्त एवं प्रशासक आयुक्त अनमोल सागर व्दारा २९ अगस्त को जारी किये गये तबादले पत्र में उन ७४ लोंगों का एक साथ तबादला किया है। जो २०१७ से एक ही विभाग में रह कर काम कर रहे थे। और तत्काल अपने विभाग में जाकर कार्यभार संम्हाले आदेश पारित किया है। मनपा आयुक्त ने कहा कि अधिकरियों और कर्मचारियों को हर विभाग का अनुभव होना चाहिए। वर्ना काम करने में सिथिलताआजाती हैं । प्रशासक आयुक्त अनमोल सागर ने कहा कि समय पर अपना कार्य भार सम्हालें यदि कोई राजनितिक दबाव को लेकर अपना बचाव करना चाहता है तो आनुशाक हीनता समझ कर कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button