Bhiwandi news:स्ट्रीट लाइट बंद होने से गणेश भक्तों को होरही भारी परेशानी
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी शहर में गणेश पूजा के दौरान शाम के समय अमजदिया रोड पर लगे स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण दर्शन करने वालों को भारी ममशीबतो का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में रात के समय झपटमार और चोरी करने वालों की सक्रियता से लोग भय भीत दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में भिवंडी महानगर पालिका की लापरवाही गणेश भक्तों को परेशानी का सबब बन गया है।
गणेशोत्सव की धूम भक्तों में भारी उत्साह रात्री के समय दर्शनार्थियों की सड़को पर चहल पहल के बीच कल्याण रोड से होकर अमजदिया रोड की तरफ जाने वाले मार्ग की स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण रात के समय भगवान गणेश के दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को चादनी बार और गणेश सोसायटी तक लोग अंधेरे में सफर कर रहे हैं। स्थानिक लोंगों की माने तो पहले इस मार्ग पर टूटी हुई लाइट बंद पडी़ थी। शिकायत के के बाद मनपा व्दारा इसे सही किया गया। परंतु २४ घंटे में ही यह लाइट फिर बंद हो गया। और पूरा ईलाका अंधेरे में डूबा पडा़ है। सड़कें खराब हैं, झपटमारों , चोरों का डर लोंगो को सताने लगा है। प्रभाग समिति क्रमांक २ में आने वाले लोंगों तथा गणेश भक्तों में भारी नाराजगी देखी जा सकती है।