नया मोहल्ला हुसैन चौक में महफ़िले नात से हुआ जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी का आग़ाज़
पैगंबर-ए-इस्लाम की सीरत से सीखने का पैग़ाम, महफिलों में गूँजे नात
मदरसा अरबिया फलाह दारेन में बच्चियों ने पेश किए नातिया कलाम
जबलपुर! पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद (सल्ल.) के योमें पैदाइश ईद मिलाद उन नबी (5 सितंबर) के लिए संस्कारधानी में तैयारियां जोरों पर हैं।नया मोहल्ला हुसैन चौक में ईद मिलाद उन नबी के मौके पर नया मोहल्ला
मदरसा अरबिया फलाह दारेन में महफिले नआत का आगाज हुआ! बच्चियों ने नातिया कलाम पेश किए । इस आयोजन का मकसद पैगंबर मुहम्मद (स.अ.व.) के जीवन और शिक्षाओं को याद करना और लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना रहा।बता दें कि मुस्लिम समुदाय में इस दिन को बेहद उत्साह और अकीदत के साथ मनाया जाता है। शहर में इस मौके पर खास सजावट, जुलूस और धार्मिक आयोजनों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में एवं घरों और मस्जिदों को रंग-बिरंगी रोशनी और झंडों से सजाया जा रहा है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट