Jabalpur news:पत्रकार पर हमले के विरोध में सपा नेताओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
पत्रकार सुरक्षा को लेकर सपा सख्त, बोली-कार्रवाई न हुई तो होगा उग्र आंदोलन
जबलपुर:संस्कारधानी के पत्रकार सुनील सेन पर हुये जानलेवा हमले को लेकर आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र यादव जिलाध्यक्ष कमलेश पटेल एवं प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा के द्वारा जबलपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई की लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पत्रकार पर हुए हमले से समाजवादी पार्टी काफी आहत है और इस घटना से वे काफी से दुःखी भी हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक जबलपुर से मांग की कि हमला करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ा जाये और उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये नहीं तो समाजवादी पार्टी के द्वारा भविष्य में उग्र आंदोलन किया जायेगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट