Jabalpur news:बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 20 मोटरसाइकिलें बरामद
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने खोला राज: कबाड़ी के यहां कटिंग होती थीं चोरी की बाइक्स
जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में चिरैया नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है इस व्यक्ति की खासियत यह है कि यह मोटरसाइकिल चुराते ही तत्काल उसे कबाड़ी को सौंप देता था ताकि उसका वही खत्म किया जा सके। इसकी गैंग में अन्य चार युवक भी हैं, जो जहां-तहां से मौका मिलते ही मोटरसाइकिल चोरी किया करते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से पांच साबुत और 15 खुली हुई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहलपुर क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिलों की कटिंग होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस दल ने छानबीन के उपरांत चिरैया नाम के युवक को पकड़ा। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि युवक ने अपने तीन अन्य साथियों के नाम बताए। पुलिस ने तीनों युवकों को भी पकड़ा। पुलिस छानबीन यह सामने आया कि चारों युवक मोटरसाइकिल चोरी किया करते हैं। इन मोटरसाइकिलों को एक कबाड़ी के यहां बेच देते हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच मोटरसाइकिल सहित अन्य 15 खुली हुई मोटरसाइकिलों के पार्ट्स जब्त किए।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट