Jabalpur news:स्मॉल फाइनेंस बैंक डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 3 किलो सोना और 50 हजार कैश बरामद
डकैती का मास्टरमाइंड राजेश दास गिरफ्तार, खेत में छुपाया था 3 किलो सोना
आईजी प्रमोद वर्मा ने खुलासा करने वाली टीम को 30 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की
जबलपुर के खितौला थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई डकैती के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करते हुए 3 किलो सोना और 50000 हजार रुपए नकद जप्त किए हैं । पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि इससे पूर्व भी पुलिस द्वारा कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन मुख्य सरगना पर आया था वही मुखबिर की सहायता से डकैती के मुख्य सरगना राजेश दास उर्फ आकाश दास और इंद्रजीत दास उर्फ सागर दास को दबोचा गया है। दोनों ही आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि 11 अगस्त 2025 को खितौला क्षेत्र के ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में दिनदहाड़े 5 अज्ञात बदमाशों ने 14 किलो 800 ग्राम सोने के जेवरात और करीब 5 लाख नकदी लूट ली थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि डकैती का मुख्य सरगना राजेश दास एक दर्जन से अधिक डकैतियों में शामिल रहा है और हाल ही में रायगढ़ जेल से रिहा हुआ है इसके बाद ही उसने खितौला मैं स्मॉल फाइनेंस बैंक में डकैती डाली थी।पूछताछ में राजेश दास ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि लूटे गए सोने और नकदी को गिरोह ने आपस में बांट लिया था। उसके हिस्से में करीब 3 किलो सोना और 50,000 हजार रुपए आए थे, जिन्हें उसने खेत में छिपा दिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जेवरात बरामद कर लिए।आईजी प्रमोद वर्मा ने अपराधियों की गिरफ्तारी और खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 30,000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट