Azamgarh :गैरइरादतन हत्या के आरोप में 03 आरोपी गिरफ्तार
गैरइरादतन हत्या के आरोप में 03 आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
केसर देवी पत्नी स्व0 भैरुलाल ग्राम मान्यास थाना राशमी जिला चीतौडगढ़ हाल पता ब्रम्हस्थान थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा तहरीरी सूचना दिया गया कि दिनांक 01.09.2025 को उनके पति स्व0 भैरूलाल जो आईस्क्रीम/फलूदा का ठेला की दुकान सेहदा पुल के नीचे लगते है और दिनांक 01.9.2025 को माल पहुचाने हेतु ठेले के पास गये थे जहां पर प्रतिवादीगण 1.अंकित उर्फ कालू पुत्र लांल सिंह सा0 पुढ़वाडिया थाना राशमी जिला चितौड़गढ़ 2. कमल सिंह पुत्र जोरावर सिंह सा0 मगरादा थाना निकुभ चौराहा जिला चितौड़गढ़ 3. उदय सिंह पुत्र माथी सिंह सा0 वणी थाना निकुंभ चौराहा जिला चितौड़गढ़ से ठेला लगाने को लेकर विवाद हो गया और उक्त विवाद मे अभियुक्तों के द्वारा एक राय होकर वादिनी के पति भैरुलाल को आईस्क्रीम/फलूदा का ठेला लगाने की बात को लेकर मारपीट व हाथा पाई करने से, आवेदिका के पति के जमीन पर गिर जाने व वादिनी के ठेले पर काम करने वाले सुरेश चन्द्र बैरेवा द्वारा मौके से एम्बूलेंस में जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दिया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 275/2025 धारा 3(5)/105/115(2) BNS पंजीकृत किया गया।
आज बुधवार को उ0नि0 अमित कुमार पाल मय हमराह का0 नितिन कुमार मिश्रा का0 आकाश गौड़ का0 अजीत कुमार यादव के थाना हाजा से रवाना होकर वाहन पेन्डिग विवेचना तलाश वांछित अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तों 01. अंकित उर्फ कालू पुत्र लांल सिंह सा0 पुढ़वाडिया थाना राशमी जिला चितौड़गढ़ राजस्थान, 02. कमल सिंह पुत्र जोरावर सिंह सा0 मगरादा थाना निकुभ चौराहा जिला चितौड़गढ़ राजस्थान , 03. उदय सिंह पुत्र माथी सिंह सा0 वणी थाना निकुंभ चौराहा जिला चितौड़गढ़ राजस्थान को अनवरगंज मार्केट से समय करीब 11.40 बजे हिरासत में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।